इस आईपीएस का डंडा सोशल मीडिया पर दे रहा है चुनौती!!

3
9673

पिछले कुछ समय से पुलिस के बारे में सोचते ही कई तरह के अनफिट और मोटे पुलिस वालों की तस्वीरें आपके जहन में आती रही हैं। सोशल मीडिया पर भी शोभा डे जैसी सेलीब्रेटी से लेकर आम लोगों तक ने ड्यूटी पर सोते, या अनफिट पुलिस कर्मियों की तस्वीरें जमकर शेयर की हैं। लेकिन उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी ने इन सब के उलट एक अलग तस्वीर पेश की है। नैनीताल के एसएसपी जनमज्येय खंडूरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर को डिस्पले पिक्चर के तौर पर लगाया है। इस तस्वीर में आमतौर पर खासे फिट रहने वाले खंडूरी हाथ में पुलिस का ट्रेडमार्क डंडा लेकर दिख रहे हैं।

अपनी इस तसवीर के बारे में खंडूरी कहते हैं कि “मैं सभी को ये संदेश देना चाहता हूं कि अगर एक एसएसपी डंडा पकड़ सकता है तो कोई भी पुलिस कर्मी ये पकड़ सकता है।इन दिनों पुलिसकर्मियों और खासतौर पर अधिकारियों को डंडा पकड़ने में शर्म महसूस होती है औऱ इसी कारण से कई बार हालात बेकाबू हो जाते हैं।”

आमतौर पर अधिकारी या तो अपने दफ्तरों में ये फिर नेताओं के साथ तस्वीरें आधिकारिक जगहों पर लगाते देखे गये हैं। लेकिन खंडूरी का ये कदम न केवल लीग से हटकर है बल्कि सही मायनों में फोर्स के लोगों को प्रेरित कर सकता है। हम उम्मीद करेंगे कि और आईपीएस अधिकारी भी इस तरह की तस्वीरें साझा करें ताकि न केवल उनके मातहत काम करने वालों को प्रेरणा मिले साथ साथ आम लोगों का भी फोर्स पर और भरोसा बड़े। बहरहाल खंडूरी की ये तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है और शायद पुलिस का मजाक बनाने वाले सेशल मीडिया ट्रोर्लस को भी इससे जवाब मिलेगा।