दारोगाओं की कारस्तानी पर कप्तान की सख्ती

0
621

रुद्रपुर- कार्यों में लापरवाही बरतने और साक्ष्यों को मिटाने सहित गलत तरीके से मुकदमा पंजीकृत करने पर एसएसपी उधमसिंहनगर ने बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए रम्पुरा चौकी इंचार्ज व पैगा चौकी पर तैनात एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया तथा सितारगंज के कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया। पैगा चौकी इंचार्ज को भी हटा दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि रम्पुरा चौकी इंचार्ज नवीन जुराल ने पहाडग़ंज से एक पोनिया बरामद की थी, लेकिन न तो उसकी बरामदगी को अभिलेखों में दर्शाया गया और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताते हैं कि पोनिया बरामदगी की वीडियो रिकार्डिंग कर ली गई थी। मामले की शिकायत होने पर सीओ सिटी से जांच कराई गई तो पोनिया बरामदगी की बात सही पाई गई, जिस पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया। पैगा चौकी में सादा कपड़ों में एक व्यक्ति वाहनों से वसूली करता पाया गया। जिसकी क्लीपिंग बना कर किसी ने कप्तान को भेजी थी। इस पर वहां तैनात कांस्टेबिल जगत सिंह को निलंबित कर दिया गया। चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश को हटा कर रुद्रपुर में तैनाती दी गई है। वहीं सितारगंज के कोतवाल बीएस भाकुनी को लाइन हाजिर किया गया है। बताते हैं कि सितारगंज क्षेत्र में एक शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसमें हत्या का मुकदमा कायम किया जाना चाहिए था, मगर कोतवाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस मामले में सीओ से जांच कराई गई, जिसमें कोतवाल की लापरवाही पाई गई।