एसएसपी ने निलंबित किए दो पुलिसकर्मी

0
528

 होटल से पकड़े गए प्रेमी जोड़ों को पैसे लेकर छोड़े जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने आरोपी दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। होटल में मिले प्रेमी जोड़े को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों पर 40 हजार लेने का आरोप है। निलंबित किए सिपाहियों में एक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात देशराज और दूसरा नगर कोतवाली में तैनात प्रदीप है।

एसएसपी ने बताया कि जुलाई माह में कनखल क्षेत्र स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी युवक हरिद्वार के निवासी थे।

पुलिस ने सभी के परिजनों को थाने बुलाया और उनका भविष्य खराब न हो, इसको देखते हुए उनको छोड़ दिया। बाद में एसएसपी को शिकायत मिली की उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने युवकों को छोड़ने की एवज में 40 हजार रुपये ले लिए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई और दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए।