लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसपी नैनीताल देखेंगे जनता के साथ पद्मावत फिल्म

0
847

नैनीताल, सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी को पूरे भारत में ‘पद्मावत’ मूवी रिलीज करने की इजाजत होने के बावजूद भी करणी-सेना का भय लोगों में बैठा हुआ है। कुछ लोग फिल्म को टीवी पर रिलीज होने के लिए रुके हैं तो कुछ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है ‘पद्मावत’ फ़िल्म के कुछ दिन बाद देखने की बात कह रहे हैं ताकि करणी सेना जो भी रोक-टोक के तरीके अपनाये उसी के बाद लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे में देखने या ना देखनें का मन बना सकें।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने मीडिया के सामने यह बात कही थी कि जहां फिल्म उत्तराखंड में 25 को रिलीज़ किया जाएगा है और यह भी कहा कि इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक बात नही है तो इसके मद्देनजर फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन सभी जिलों में सतर्कता बनाए हुए है।

इसके चलते एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खण्डूरी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूजपोस्ट से खास बातचीत में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि, “नैनीताल के किसी भी सिनेमा हॉल में मैं खुद दर्शकों के बीच रहकर फिल्म देखूंगा ताकि दर्शक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और साथ ही मैं खुद ही बदमाशों पर नज़र रख सकूं।

अपने ही स्टाईल में एसएसपी ने सिनेमा हॉल का नाम, शो की टाईमिंग नहीं बताया लेकिन यह भी साफतौर से बता दिया कि नैनीताल ज़िले के सभी सिनेमा घरों में जनता के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।