शतरंज प्रतियोगिता में सेंट जॉर्ज कॉलेज प्रथम

0
623

दी इंडियन पब्लिक स्कूल राजवाला में आयोजित दूसरे अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी प्रथम रहा। जबकि द दून स्कूल को दूसरा और दी इंडियन पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
शनिवार को खेले गये इस दूसरे अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में दी इंडियन पब्लिक स्कूल के ए और बी दोनों टीम समेत देहरादून के कुल 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमे द दून स्कूल, वेल्हम ब्यॉज, वेल्हम गर्ल्स, माउंट लिट्रा स्कूल, जीआरडी वर्ल्ड स्कूल, दून हेरिटेज सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, ओक ग्रोव स्कूल आदि ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुल 12.5 अंको के साथ प्रथम स्थान सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने प्राप्त किया, तथा 11.5 अंक प्राप्त कर द दून स्कूल ने दूसरा स्थान पर रहा एवं दी इंडियन पब्लिक स्कूल को नौ अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह, प्रधानचर्य संजीव कुमार सिन्हा ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर प्रतियोगिता के संयोजक आर के गुप्ता, बिनु जॉर्ज, पंकज नवानी अदि मौजूद रहे।