17 वी राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में ध्रुव रावत का बजा डंका

0
666

देहरादून मै चल रही 17 वी उत्तराखंड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप मै जूनियर वर्ग में सोमवार को सभी फाइनल्स खेले गए।जूनियर प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अल्मोड़ा के ध्रुव रावत रहे जिन्होंने 17 व 19 के बालको के वर्ग में पांचो खिताबो में कब्ज़ा किया। वहीं अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने 3 तथा देहरादून की हिमांशी रावत ने भी 3 ख़िताब जीते।

  • अंडर 17 बालकों के एकल के फाइनल में ध्रुव रावत ने अल्मोड़ा के ही भावेश पाण्डेय को 21-14 व 21-15 से हराया । देहरादून के साहिल अहमद व अक्षत नेगी तीसरे स्थान में रहे।
  • अंडर 19 बालको के एकल के फाइनल में ध्रुव रावत ने देहरादून के सोहेल अहमद को 21-17, 18-21 व 21-14 से हराया देहरादून के अक्षत व अल्मोड़ा के दीपांक तीसरे स्थान में रहे
  • अंडर 17 बालको के युगल के फाइनल मै अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व भावेश की जोड़ी ने देहरादून के सोहेल व सुभम की जोड़ी को 21-17 व 21-10 से हराया I देहरादून के धन्वन्तरी व अक्षम व देहरादून के ही अक्षत व आशीष की जोड़ी तीसरे स्थान में रही।
  • अंडर 19 बालको के युगल वर्ग के फाइनल में अल्मोरा के ध्रुव रावत व दीपांक की जोड़ी ने अल्मोड़ा के भावेश व पौड़ी के सिरिश बिष्ट की जोड़ी को 21-17 व 21-10 से हराया। देहरादून के सोहेल व सुभम तथा अल्मोड़ा के मोहित व तुषार की जोड़ी तीसरे स्थान में रही।
  • अंडर 19 के मिश्रित युगल के फाइनल में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व हिमांशी की जोड़ी ने शिरीष बिष्ट तथा प्रियंका कनवाल की जोड़ी को 21-20 व 21-13 से हराया। अल्मोड़ा के दीपांक व स्नेह तथा देहरादून अक्षत व इशिता की जोड़ी तीसरे स्थान में रही।
  • अंडर 17 बालिकाओ के एकल में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने अल्मोड़ा की ही स्नेह रजवार को 21-18 व 21-17 से हराया।तीसरे स्थान में अल्मोड़ा की प्रिन्यंका व देहरादून की हिमांशी रही।
  • अंडर 17 बालिकाओ के युगल के फाइनल मै अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार व प्रियंका कनवाल की जोड़ी ने देहरादून की हिमांशी व अल्मोड़ा की अदिति को 15-21,21-11 व 21-19 से हराया I उधम सिंह नगर की स्वप्रना व इप्सा तथा देहरादून की रागेश्वरी व इशिता की जोड़ी तीसरे स्थान मै रही
  • अंडर 19 बालिकाओ के एकल के फाइनल में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने देहरादून की हिमांशी को 21-15 व 21-16 से हराया। अल्मोड़ा की स्नेहा व देहरादून की रागेश्वरी तीसरे स्थान में रहेय़
  • अंडर 19 बालिकाओ के युगल के फाइनल मै अल्मोड़ा की अदिति व देहरादून की हिमांशी की जोड़ी ने अल्मोड़ा की स्नेहा व प्रियंका की जोड़ी को 15-21,21-17 व 21-15 से हराया। देहरादून की रागेश्वरी व इशिता तथा उधम सिंह नगर की आरती व शौर्या विश्नोई की जोड़ी तीसरे स्थान में रही।

इस प्रतियोगिता का समापन 20 सितम्बर को होगा।