शाह का दौरा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अहमः भट्ट

0
735

ऋषिकेश। हमारे पास धन बल नहीं, जन बल है, जिसने विश्वास के साथ सत्ता सौंपी है और हमें पूरा विश्वास है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार यहां आए हैं। उनके स्वागत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह और जोश है। भट्ट ने कहा कि अमित शाह का देहरादून दौरा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तो है ही, साथ ही इससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार भी होगा। यह दौरा वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की दिशा भी तय करेगा।