स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना राज्य के हर कोने में

0
525

70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न राज्य के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग अंदाज में मनाया गया। देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर उन्होनें अने घर, पार्टी कार्यालय और परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नैतिक मूल्यों को बनाये रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणाऐं भी की:

  • स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को एक सहायक के साथ उत्त्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वाल्वों बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी। अभी तक स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को केवल राज्य की साधारण बसों में ही निःशुल्क यात्रा की सुविधा थी।
  • उत्तराखण्ड सचिवालय में भवनों का नामकरण महान व्यक्तियों के नाम पर करने की घोशणा की। 
  • इनमें सचिवालय के मुख्य भवन को डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा।
  • मुख्य सचिव ब्लाक को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,
  • एस.बी.आई. भवन पश्चिमी ब्लाक को स्वर्गीय सोबन सिंह जीना भवन और
  • एफ.आर.डी.सी. भवन का नाम स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री भवन के नाम पर रखा गया है।
  • जल्दी 200 डाक्टरों के पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का जो लक्ष्य रखा है

वहीं राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने भी देश और प्रदेशवासिोयं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजभवन में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य वासियों को खुले में शौच मुक्त होने पर बधाई दी, हालांकि इस दौरान राज्यपाल ने स्वच्छता को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में कुछ ज्यादा बेहतर काम नहीं हुआ है।

चमोली स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल नहीं पहुंच पाये गैरसैंण।मौसम खराब होने के चलते वापस लौटे स्पीकर।गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में करना था ध्वजारोहण।स्पीकर की गैरमौजूदगी में किया ध्वजारोहण,कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने फहराया तिरंगा।

हांलाकि कोटद्वार और पिथौरागढ़ में आपदा के चलते हुए जान माल के नुकसान के कारण यहां कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।