राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों के लिये कमर कसी

0
1002

केंद्रीय चुनाव आयोग के पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान करते ही सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते देहरादून में राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी राधी रतूड़ी ने बताया कि :

  • आचार संहिता सभी मंत्रियों और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों पर लागू होती है
  • सभी अधिकारियों को आचार संहिता को सख्ताई से लागू कराने के निर्देश दे दिये गये हैं।
  •  शुक्रवार 20 जनवरी को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी
  • नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 जनवरी
  • नामांकन की जांच 30 जनवरी तक होगी
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 फरवरी
  • मतदान की तारीख 15 फरवरी
  • मतगणना की तारीख 11 मार्च

प्रदेश के 10 हजार 854 पोलिंग बूथ पर मतदान होना है। इस बार चार विधानसभा क्षेत्रों में वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल होगा। इससे मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को अपना मत दिया है। वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल दून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के जिलों में की जायेगी।इस बार पार्टियां निर्वाचन आयोग से स्टार प्रचारकों, जनसभाओं और रैलियां के लिए ऑन लाइन परमिशन ले सकती है। वही मतदाता भी आयोग से ऑन लाइन अपनी शिकायतें को भी दर्ज करा सकते हैं।

इस मौके पर आई जी दीपम सेठ ने भी बताया कि चुनावों को सही तरीके से कराने के लिये सुरक्षा को रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। इस रोडमैप के हिसाब से फोर्स की मांग और उसके अनुसार डिप्लोयमेंट किया जायेगा।