राज्य विज्ञान महोत्सव 2017 शुरू, शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने किया शुभारंभ

स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि भरने के उद्देश्य से ऋषिकेश के व्रत मंदिर इंटर कॉलेज में चार दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव का शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय द्वारा शुभारंभ किया गया 4 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रदेश भर के 600 से ज्यादा स्कूली बच्चे अपने साइंस के मॉडल दिखाएंगे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ऋषिकेश में चार दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश भर के 600 से ज्यादा स्कूली बच्चे और शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं, महोत्सव का शुभारंभ शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने किया, उन्होंने बताया कि इस तरह के महोत्सव प्रदेश के बच्चों और शिक्षकों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी।4 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तराखंड के सभी जिलों के लगभग 600 से ज्यादा बच्चे ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पहुंच रहे हैं जहां वह अपने साथ अपने विज्ञान के मॉडल को प्रदर्शित कर रहे है, जिससे उत्तराखंड के राज्य के विभिन्न इलाकों से आए बच्चों की वैज्ञानिक सोच सामने आएगी जो भविष्य में राज्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस महोत्सव में पहुंचने वाले स्कूली बच्चों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।- परिश्रम भूगोलिक परिस्थिति के चलते उत्तराखंड में शिक्षा देना और लेना दोनों चुनौती का हिस्सा है ऐसे में राज्य के विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा विज्ञान की सोच को अपनाकर बेहतरीन मॉडल के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और राज्य की चुनोतियों पर भारी संसाधनों के लिए एक नया विचार सामने रहा रही है, ऐसे विज्ञान महोत्सव राज्य में नई प्रतिभाओं को जन्म देती हैं ।