योग दिवस पर राज्य भर में होगा “वाॅक फाॅर योगा”

0
1119

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम केवल देहरादून में ही नहीं बल्कि राज्य के हर जिले और जगह जगह पर आयोजित होंगे।योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल जो विश्व सत्पर पर अधिक प्रचारित नहीं है, उन जगहों पर योगा कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएगें। इसके साथ ही

  • गोविन्द घाट, त्रिवेणी घाट, हेमकुण्ड साहिब, मंदिर परिसरों, धार्मिक स्थलों आदि पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जायगे।
  • ‘‘वाॅक फाॅर योगा’’ आयोजित किया जायेगा जिसमें, मंत्री व अधिकारियों की भागीदारी होगी।
  • 15 जून से योग सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।
  • नागरिकों द्वारा 21 जून को योग संकल्प लिया जायेगा जिसके अन्र्तगत शपथ लेने वाला अपने जीवन में रोज योगा करने का प्रण लेगा।
  • जेलों तथा अनाथालयों में भी योग कार्यक्रम आयोजित करवाए जायेंगे।

21 जून योग दिवस की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमें योग दिवस पर तथा भविष्य में योगा को फैशन में लाना होगा।”