त्रिवेंद्र ने मानी मोदी की “मन की बात”, बुके की जगह किताब से होगा अतिथियों का स्वागत

1
679

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आगमन पर अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर पुस्तक भेंट करके किया जाए। बीते रविवार को प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अतिथियों के स्वागत में भेंट की जाने वाली पुस्तकें उत्तराखंड की ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक व सांस्कृतिक जानकारी से सम्बन्धित होंगी। पुस्तक ‘सदा सुफल हनुमान’ भी अतिथियों को स्वागत के समय भेंट की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को उनके देहरादून आगमन पर बुके के स्थान पर पुस्तक भेंट कर स्वागत करके इस परम्परा का आरम्भ किया।