सोशल मीडीया पर एंटी सोशल होते उत्तराखंड के अधिकारी

0
661

डिजीटल मीडिया के दौर में सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का मुख्य माध्यम है लेकन अभी भी बहुत से लोग सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बच रहे हैं।आइये आपको उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों का लेखा जोखा बताते हैं।

अगर हम उत्तराखंड के आईएएस और पीसीएस की बात करें तोः

1.देहरादून डीएमः मई 2017 से टिव्टर पर हैं लेकिन सक्रियता कम है। ्319 फॉलोवर है और खुद 2 लोगों को फॉलो कर रहे हैं।हालांकि पिछले 6 महीने में केवल 54 टिव्ट किए हैं।

  • देहरादून एसएसपीः मार्च 2017 से टिव्टर पर एक्टिव और दून पुलिस के नाम से फेसबुक पेज।दोनों ही माध्यमों पर एक्टिव।2,847 फॉलोवर और 798 टिव्टस के साथ दून एसएसपी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

2. रुद्रप्रयाग डीएमः मई 2017 से टिव्टर पर अकाउंट और फेसबुक पर एक पेज पर हजारों फॉलोवर।मई से टिव्टर पर होने के बावजूद केवल 19 टिव्ट और 472 फॉलोवर।

  • रुद्रप्रयाग एसपीः अप्रेल 2017 से टिव्टर पर अकाउंट,734 फॉलोवर 101 टिव्ट।फेसबुक पर कोई पेज नहीं।

3. चमोली डीएमः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,आखिरी टिव्ट 16 अक्टूबर और केवल 67 फॉलोवर कारण सक्रियता ना होना।

  • चमोली पुलिसः अप्रैल 2017 से टिव्टर पर अकाउंट,579 फॉलोवर,696 टिव्ट।हर घंटे पर अपडेट होने वाला टिव्टर अकाउंट लोगों के बीच लोकप्रिय है।फेसबुक पर भी चमोली पुलिस का एक्टिव पेज है।
  • एसपी चमोलीः मई 2017 से टिव्टर पर एक्टिव,571 फॉलोवर,313 टिव्ट और एक्टिव पेज।

4.उत्तरकाशी डीएमः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,आज तक एक भी टिव्ट नहीं।केवल 45 फॉलोवर सक्रियता ना के बराबर।

  • उत्तरकाशी एसपीः मई 2017 से टिव्टर पर अकाउंट एक भी टिव्ट नहीं। फॉलोवर भी केवल 40।

6. टिहरी डीएमः मई 2017 से टिव्टर पर एक्टिव।एक भी टिव्ट नहीं,फॉलोवर भी ना के बराबर।

  • टिहरी एसएसपीः अप्रैल 2017 से टिव्टर पर अकाउंट,आज तक एक भी टिव्ट नहीं।केवल 39 फॉलोवर।

7.पौड़ी डीएमः मई 2017 से टिव्टर पर अकाउंट,65 फॉलोवर के साथ आजतक एक भी टिव्ट नहीं।

  • पौड़ी एसएसपीः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,617 फॉलोवर।टिव्टर पर एक्टिव,फेसबुक पेज सक्रिय नहीं।

8. हरिद्वार डीएमः फेबुक पर सबसे एक्टिव रहने वाले हरिद्वार डीएम टिव्टर से कोसों दूर।मई 2017 से टिव्टर पर अकाउंट लेकिन आज तक एक भी टिव्ट नहीं।

  • हरिद्वार पुलिसः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,56 फॉलोवर,एक भी टिव्ट नहीं।फेसबुक पर हरिद्वार पुलिस पेज लेकिन कोई सक्रियता नहीं।
  1. अल्मोड़ा डीएमः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट लेकिन अक्टूबर 19 के बाद एक भी टिव्ट नहीं,617 फॉलोवर लेकिन सक्रियता ना के बराबर।
  • अल्मोड़ा पुलिसः मई 2017 से अकाउंट लेकिन अक्टूबर 19 के बाद एक भी टिव्ट नहीं।फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं।
  1. उधमसिंह नगर पुलिसः अप्रैल 2017 से अकाउंट लेकिन एक भी टिव्ट नहीं।
  • उधमसिंह नगर एसएसपीः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,985 फॉलोवर,अपडेटेड अकाउंट।फेसबुक पर भी अपडेटेड पेज।
  1. चंपावत डीएमः मई 2017 से टिव्टर पेज। 443 फॉलोवर,खबरों से अपडेटेड। फेसबुक पर कोई पेज नहीं।
  • चंपावत एसपीः मई 2017 से टिव्टर पेज,485 फॉलोवर,तथा एक्टिव टिव्टर पेज।
  1. नैनीताल डीएमः मई 2017 से टिव्टर पेज,59 फॉलोवर,एक भी टिव्ट नहीं फेसबुक पर भी कोई पेज नहीं।
  • नैनीताल एसएसपीः मई 2017 से टिव्टर पर पेज,20 जुलाई को आखिरी टिव्ट,850 फॉलोवर होने के बाद शून्य सक्रियता।
  1. पिथौरागढ़ डीएमः मई 2017 से टिव्टर पर अकाउंट,533 फॉलोवर,सितंबर 30 को आखिरी टिव्ट।
  • पिथौरागढ़ पुलिस का टिव्टर पर कोई पेज नहीं ना ही फेसबुक पर।
  1. बागेश्वर डीएमः जून 2017 से टिव्टर अकाउंट,67 फॉलोवर,कम फॉलोवर होने के बाद हरदम सक्रिय।फेसबुक पर कोई पेड नहीं।
  • बागेश्वर पुलिसः मई 2017 से टिव्टर अकाउंट,646 फॉलोवर,हरदम अपडेटेड होने के साथ सक्रिय।फेसबुक पर कोई पेज नहीं।