पहाडों के निशानची देश में दिखायेंगे जोहर

0
782

पिथौरागढ़, दिल्ली में आयोजित नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पिथौरागढ़ के सात खिलाड़ियों ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। पिथौरागढ़ की बुल्स आई एकेडमी के प्रशिक्षण लेने वाली यशस्वी जोशी, धारचूला की गंगोत्री बोरा, ललित बिष्ट, राहुल महर गिरीश पाटनी और जय प्रकाश आर्य को चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं।

एकेडमी के कोच मनोज जोशी ने बताया कि बिना किसी सुविधा वाली रेंज से प्रशिक्षण लेने वाले इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्तराखंड की अन्य एकेडमी से बेहतर रहा। इसी आधार पर उन्हें नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय शूटर जसपाल राणा ने जिले के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल चैंपियनशिप के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिया है।

जिले के तमाम खिलाड़ियों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। नार्थ जोन प्रतियोगिता एक से नौ नवंबर तक दिल्ली में खेली गई।