राज्य से 11.50 हजार करोड़ आयकर वसूली का लक्ष्य

0
707

देहरादून। नोटबंदी के एक साल बाद आयकर विभाग ने भी कालेधन को लेकर घेराबंदी व पारदर्शी भुगतान की तमाम व्यवस्थाएं की। इसी क्रम में अब निरंतर बढ़ रही आयकर रिटर्न को देखते हुए आयकर विभाग ने अपना लक्ष्य बढ़ा दिया है। मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष (2017-18) में राज्य में 11.50 हजार करोड़ रुपये आयकर वसूल करने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के मुकाबले 16 फीसद अधिक है।

पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य से 10.32 हजार करोड़ रुपये का आयकर प्राप्त हुआ था। इसमें करीब छह हजार करोड़ रुपये अकेले ओएनजीसी से प्राप्त हुए थे। नोटबंदी के बाद खातों में जमा बड़ी राशि और उसके रिटर्न फाइल करने की अब समाप्त हुई अवधि को देखते हुए माना जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में आयकर का ग्राफ काफी बढ़ जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में जिस तरह कैशलेस ट्रांजेक्शन में इजाफा हुआ है ऑनलाइन या चेक से भुगतान करने को लेकर कई नियम बने हैं, उससे भी आयकर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। मुख्य आयकर आयुक्त गुप्ता के अनुसार नोटबंदी के बाद जो भी नई व्यवस्था बनी है, उन्हें देखते हुए ही यह लक्ष्य बढ़ाया गया है। उम्मीद है कि यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया जाएगा।