उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं अनिल रतूड़ी

0
1559

एडीजी अनिल कुमार रतूड़ी प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। डीजीपी एमए गणपति प्रतिनियुक्ति पर केंद्र जाने वाले हैं। केंद्र ने उनकी प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। वे सीआईएसएफ में बतौर एडीजी प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।

कांवड़ के बाद गणपति प्रतिनियुक्ति पर सीआईएसएफ में अपनी सेवाएं देंगे। डीजीपी एमए गणपति 2012 में आईजी गढ़वाल रहते हुए केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। इसके बाद 2012 से 2016 तक केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर रहे। इसके बाद 2016 में डीजीपी बनकर दोबारा उत्तराखंड आए थे। राज्य में डीजीपी एमए गणपति के बाद एडीजी अनिल रतूड़ी ही वरिष्ठता में सबसे ऊपर हैं। ऐसे में उनको प्रदेश पुलिस की कमान मिलना तय माना जा रहा है।