महिला आयोग बच्चियों की तस्करी मामले का लेगा संज्ञान

0
552

देहरादून। अब महिला आयोग नाबालिग बच्चियों की मानव तस्करी संबंधी प्रकरणों की जांच न किए जाने के मामलों का भी संज्ञान लेगा। आयोग ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में शासन द्वारा तीन नाबालिग बच्चियों की मानव तस्करी के गंभीर मामलों में बाल आयोग के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई न होना चिंता की बात है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा ने कहा कि बाल आयोग द्वारा मुख्य सचिव को भेजे पत्र में बच्चों संबंधी पांच प्रकरणों की जांच न होने की बात कही गई है। इनमें तीन नाबालिग बच्चियों के मानव तस्करी से जुड़े गंभीर मामले हैं। क्योंकि प्रकरण बच्चियों से संबंधित हैं। इसलिए महिला आयोग भी प्रकरणों का संज्ञान लेगा। उन्होंने कहा कि महिला आयोग संबंधित प्रकरणों की विस्तृत जानकारियां जुटाएगा। अगर शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो तुरंत जांच कराने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रकरण में अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों के शामिल होने की बात कही। प्रदेश में मानव तस्करी के लगातार मामले सुनने में आ रहे हैं। इस संबंध में वे शासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी मानव तस्करी से जुड़े प्रकरणों को गंभीरता से लेने को कहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए महिला आयोग सख्त है। वहीं सोमवार को बाल आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने मुख्य सचिव से बच्चों संबंधी पांच प्रकरणों की जांच न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। इन्हीं में मानव तस्करी से संबंधी प्रकरण भी शामिल थे।