पीएम के दौरे के चलते मसूरी में ख़ुफ़िया विभाग सक्रिय

0
781

प्रधानमंत्री के मसूरी आगमन के दृष्टिगत निदेशानुसार आज एल.आई.यू यूनिट मसूरी व विदेश शाखा देहरादून ने गांधी चौक मसूरी से केम्पटी रोड में होटल शिलटन, क्लासिक, रतन, जीत, विष्णु पैलेस, देवलोक, द्वापर, लाइब्रेरी प्रेसिडेंसी, क्वीन प्लाज़ा, मसूरी रेसीडेंसी, शालीमार, सिल्वर रॉक, मधुबन हीलैंड आदि होटलों को चैक किया गया।

verification drive

सभी होटल प्रबंधको को सतर्क रहने तथा किसी व्यक्ति के संदिग्द प्रतीत होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस व एल.आई.यू को सूचित करने को निर्देशित किया गया। होटल में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की आई.डी चेक करी गई व सत्यापन के लिये सम्बन्धित राज्य के जनपदों को प्रेषित की जा रही है। चेकिंग के दौरान किसी संदिग्द व्यक्तियों का होना प्रकाश में नही आया।

6 लोगों की टीम ने सुबह 11:00 से 4:00 बजे शाम तक गांधी चौक से केम्पटी रोड होते हुए अकादमी गेट तक लगी चाय, सब्जी ठेली, नाई, रेस्टुरेंट आदि में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों व आई.एस अकादमी परिसर में काम कर रहें मजदूरों, तिब्बती होम फाउंडेशन, पोलो ग्राउंड में कार्यरत मजदूरों तथा एल बी एस एकेडमी गेट, पोलो ग्राउंड के अास पास दुकानदार/किराएदारों का भौतिक सत्यापन भी किया।