नौ साल से फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0
682

देहरादून, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखण्ड ने नौ साल से फरार ईनामी व शातिर अपराधी नसीम उर्फ मोटा को सोमवार को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी ने वर्ष 2008 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत वादी डा. नईम निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के घर पर घुसकर नगदी व लाखों के जेवर की चोरी को अंजाम दिया था।

इस मामले में अभियुक्त के साथियों गुलशेर पुत्र मसूद, शाकिर पुत्र इरशाद, मुन्तजिर पुत्र मो. नौशाद सभी निवासी एबाबनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त नसीम उपरोक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 2500 का ईनाम घोषित किया गया था।
शातिर अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने बदलता रहता था तथा गिरफ्तारी से पूर्व लोनी गाजियाबाद में निवासी कर था। एसटीएफ टीम को उक्त शातिर अपराधी के मुजफ्फरनगर आने की सूचना प्राप्त हुई। एसटीएफ टीम ने तत्काल कर्रवाई करते हुये शातिर अपराधी नसीम उपरोक्त को गिरफ्तार किया। नसीम पर उप्र व अन्य प्रान्तों में भी आपराधिक मामलों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह वर्ष 2008 से अपनी फरारी के दौरान लोनी, गाजियाबाद, दिल्ली,एनसीआर आदि क्षेत्रों में निवास कर रहा था।