चमोली जिले की पांच पालिकाओं, जिसमें बदरीनाथ, जोशीमठ, गोपेश्वर, नंदप्रयाग व कर्णप्रयाग शामिल है के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान स्वीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ विक्रांन्त त्यागी ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत बदरीनाथ, जोशीमठ, गोपेश्वर, नंदप्रयाग तथा कर्णप्रयाग में आई एंड डी विद् एसटीपी योजना स्वीकृत की गई है। जिसकी कुल लागत 14705.09 लाख है। इस योजना के अंतर्गत सीवर लाइन, नाला टेपिंग, घाटों का आधुनीकरण आदि कार्य किये जाना प्रस्तावित है।
बताया गया कि जिला स्तर पर गठित गंगा संरक्षण समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा नगर पालिका परिषद गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, ईई लोनिवि, सिंचाई, जल निगम, जल संस्थान, सीएमओ, डीएफओ, परियोजना प्रबंधक स्वजल, व्यापार संघ गोपेश्वर के चैयरमैन अंकोला पुरोहित, जय मां नन्दा समिति से चन्द्रकला तिवारी तथा यूको क्लब जोशीमठ के सतीश चौहान सदस्य के रूप में नामित है। जिला गंगा संरक्षण समिति की हर तीन माह में जिला स्तर पर बैठक कर समय-समय पर माॅनिटरिंग की जायेगी।