आपदा से निपटने के लिए ठोस रणनीति- सीएम

0
630
CM to interact directly with people

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ मे कहा कि उनकी सरकार आपदा से निपटने के लिए नीति बना रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार बटुए को देखते हुए घोषणाएं करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश के सभी मंत्रियों के वाहनों से लालबत्ती उतर गई है।

आज सीएम रावत जनमिलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हल्द्वानी में बच्ची के साथ हुए दुराचार और पिथौरागढ़ में महिला के साथ बैंक कर्मी के यौन शोषण मामले उनके संज्ञान में है। इन मामलों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी के निर्देशन पर जांच हो रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सीमांत में प्रवास कर रही है। इस प्रवास के माध्यम से सीमांत और पिछड़े क्षेत्र के लोगों को सरकार के प्रति विश्वास जगाना है। सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के सीमांत और पिछड़े क्षेत्रों में प्रवास करने से सीमांत की जनता को सरकार की उनके प्रति सजगता का पता चलेगा और विश्वास बनेगा। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार कोरी घोषणाएं नहीं करेगी। अपना बटुवा देखते हुए ही घोषणाएं करेंगी। जिन कार्यों की घोषणा होगी उन पर तत्काल अमल भी किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए इस अभियान को प्रदेश में प्राथमिकता के साथ चलाया जाएगा। साफ और स्वच्छ उत्तराखंड के सपने को साकार किया जा रहा है।