गणतंत्र दिवस समारोह से नदारद रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाईः सीएम

0
695

देहरादून। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में आयोजित ध्वजारोहण एवं परेड कार्यक्रम के अवसर पर शासन एवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे।

सीएम ने ऐसे अधिकिरियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय पर्वों पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए। संतोषजनक जबाब न मिलने पर उनके खिलाफ कारवाई करने को भी कहा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले ध्वजारोहण समारोहों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और जो अधिकारी उपस्थित नहीं रहे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी