नैनीझील में स्कूली बच्चों ने चलाया अभियान

0
671

विश्व पर्यावरण दिवस पर, नैनीताल में रैली समेत अनेक कार्यक्रम हुए। स्कूली बच्चों ने तल्लीताल से मल्लीताल तक रैली निकाली। स्कूली बच्चों ने झील किनारे मानव श्रृंखला बनाकर झील संरक्षण का संदेश दिया, साथ ही कार सेवा कर झील से मलबा भी साफ किया।

मल्लीताल में निरंकारी फाउंडेशन की ओर से आयोजित सफाई अभियान का शुभारंभ डीएम दीपेंद्र चौधरी ने किया। साथ चिल्ड्रन पार्क में पौधरोपण किया। लोगों को प्रकर्ति से जुड़ने और संरक्षण की शपथ दिलाई।

वन विभाग की ओर से भी रैली निकाली गई। रैली में डीएफओ धर्म सिंह मीणा,  मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सीडीओ प्रकाश चंद्र, तहसलिदार प्रियंका रानी, ईओ रोहिताश शर्मा समेत अन्य थे। चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों को मुफ्त में वन्य जीवों का दीदार कराया।