संदिग्ध परिस्थितियों में मिला छात्र का शव

0
609

नैनीताल- शहर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हल्द्वानी रोड स्थित हमुमानगढ़ी पार्क में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैग से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान अनिल सिंह बिष्ट (22) पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बेतालघाट के रूप में हुई।

युवक बंगलुरू में होटल मैनेजमेंट का छात्र था।  बताया जाता है कि अनिल बंगलुरू में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था और अपने भाई के साथ रहता था। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि वह करीब एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में हल्द्वानी आया था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों को पता लग सकेगा।