चमोली के छात्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम से पूछे सवाल

0
665

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चमोली जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान बच्चों के बाल मन से उठे सवालों का भी जबाव दिया।

वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, स्वच्छता पर उठाए गए सभी सवालों का बड़ी सहजता के साथ जबाव दिया। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनके सभी सवालों के जबाव को कार्यरूप में उतारने का प्रयास किया जाएगा।

जिला मुख्यालय में जीजीआईसी, जीआईसी, जीजीएचसी के छात्र-छात्राओं ने एनआईसी के माध्यम से तथा तहसील स्तर पर स्थित स्वान केंद्र, काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मुख्यमंत्री से संवाद किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा मौजूद रहे।