किताब खरीद घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने को छात्रों ने प्राचार्य को घेरा

0
779

काशीपुर, राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किताब खरीद घोटाले की जांच कराने की मांग को लेकर छात्रों ने घेराव कर रोष जताया। साथ ही कल से मांग को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

छात्रों ने प्राचार्य डॉक्टर एएस सिराडी का घेराव कर कहा कि जांच टीम को किताबों की खरीद के जो बिल दिए गए थे। वे हाथ से बने हैं, बिलों में जीएसटी बिल नहीं जुड़ा है, उन्होंने कहा कि कई किताबों के प्रिंट रेट पर काली स्याही लगाई गई हैं । बुक डिपो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

कहा कि जांच के बाद सोमवार को 1751 किताबें मंगाई गई, उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।साथ ही मांग पूरी न होने तक बुधवार से बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।