उत्तरकाशी नगर पालिका में गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र अनशन पर

0
669

नगर पालिका उत्तरकाशी में पिछले कई वर्षों से चल रही आर्थिक गड़बड़ियों के विरोध में छात्र अनशन पर हैं। छात्र अमरीकन पूरी के द्वारा लगाया गई आऱटीआई में नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी की पिछले दस वर्षों की कार्यक्रम में धन की भारी अनिमियताये पायी गयी है। इसमें

  • आजाद मैदान में नाली व सैलाब निर्माण में 13 लाख की अनिमियता,
  • आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक सिटी बस पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ी है परंतु पालिका परिषद ने 5 जनवरी 2016 से 17 जनवरी 2017 के बीच सिटी बसों के तेल व मरम्मत पर कुल 926,169 ₹ खर्हैचें हैं।
  • दुकानों के आवंटन में भी अनिमियताये बरती गई। एक व्यक्ति के नाम पर दो दो दुकानों का वितरण किया गया
  • पालिका द्वारा कर्मचारियों को पिछले कुछ महीनों से वेतन नहीं दिया है। वहीं साल 16-17 की कुल कमाई 1,71,1687₹ है

अनशन कर्ता का कहना है कि आख़िर पालिका की इतनी आय होने के वावजूद वेतन क्देयों नहीं दिये जा रहे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी के भी सूचित किया गया है। लेकिन अपनी मांगे पूरी ना होने से अब छात्र अमरीकन पुरी अपने साथियों के साथ श्रीदेव सुमन चौराहा पर आमरण अनशन में बैठ गए हैं।