रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक

0
812

गोपेश्वर, चमोली जिले के राजकीय इण्टर कॉलेज,अलकापुरी ने मंगलवार को एनएसएस शिविर के दौरान चमोली बाजार सहित कस्बे में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ अभियान के तहत रैली निकालकर बालिकाओं के हितों की रक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया।

राइका अलकापुरी में एनएसएस का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों के साथ ही स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं श्रमदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को शिविरार्थियों ने चमोली बाजार से लेकर अलकापुरी कस्बे तक बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत रैली निकालकर बालिका शिक्षा व भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डीपी पुरोहित मौजूद रहे।