एक और रिकाॅर्ड को दे रहा है चुनौती दून का ये डेयर डेविल

0
951

टीम ऐवोलूय्शन ने अपनी स्टंट बाइकिंग के जरिये काफी नाम कमा लिया है। इस ग्रुप ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किये हैं, और अब जल्द ही एक और रिकाॅर्ड पर जीत हासिल करने की तैयारी में है युवाओं का ये दल। टीम के सबसे युवा सदस्य देहरादून के अंकित भास्कर आने वाले दिनों में आॅटो गियर स्कूटर पर सबसे ज्यादा गोल चक्कर मारने के रिकाॅर्ड पर अपनी नजरे लगाये हुये हैं।

ankit bhaskar

ग्रुप के मेंटर विनीत बताते हैं कि, “धन की कमी और पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने हमारे रास्ते में रुकावट जरूर डाली है लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही मौसम भी साफ होगा और फंड का इंतजाम भी हो सकेगा।” फिलहाल सबसे ज्यादा सर्कल व्हीली का रिकाॅर्ड दो लोगों के नाम दर्ज है, इनमें एक स्पेन से है तो दूसरा जपान से, दोनों ने ही 101 चक्कर लगा कर ये रिकाॅर्ड हासिल किया हैं।

चार सदस्यिो के टीम का सदस्य अंकित कहते हैं कि, “ये सर्कल व्हीली हर कोई अासानी से नहीं कर पाता। इसके लिये बैलैंस औऱ ब्रेक पोइंट बेहद जरूरी है। मैं काफी उत्साहित हूं औऱ रोजाना अभ्यास भी कर रहा हूं। मैं जल्द से जल्द अपने सपने को साकरा करना चाहता हूं”

इस दल के पीछे की ताकत, लक्ष्य खंडूरी का कहना हैं कि, “हांलाकि स्टंक बाइकिंग को खेल नहीं रोमांचक खेल माना जाता है पर अंकित एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इस खेल की मार्केट पनपने में अभी समय लगेगा पर ये दिन पर दिन देशभर में प्रचलित होता जा रहा है।”

हांलाकि ट्रैक पर अंकित 12-13 घंटे रोजाना अभ्यास कर अपने सपने को साकार करने में लगा है पर अभी अंकित के सामने चुनौतियां और भी है। स्टंट के लिये अपने स्कूटर को मोडिफाय करने के लिये पैसों की दिक्कत सामने आ रही है औऱ साथ ही ईवेंट को स्पाॅन्सर की भी जरूरत पड़ेगी।

टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से अंकित और उनके पूरे दल को शुभकामनाऐं।