किच्छा स्थित बिजली सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर लगी आग

0
585

किच्छा स्थित बिजली के सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर आग लगने से आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।

विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।…….बिजली घर में लगें 250 केवीए ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को देने के साथ ही विधुत आपूर्ति ठप कर दी गई। ऊर्जा निगम के अधिकारी भी आनन फानन बिजलीघर पहुंच गए।

अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने केंप्रयास शुरू कर दिए,  लेकिन आग की लपटों के आगे सब बेबस हो गए। एफएसओ हरीश गिरी दमकल के दो वाहनों के साथ पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। ऊर्जा निगम बिजली आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास में जुट गया