किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप में सुधीर ने दिल्ली को दिलाया स्वर्ण

0
790

नई दिल्ली, राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप प्रतियोगिता में दिल्ली के सुधीर सक्सेना ने 90 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। सुधीर ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के पॉल डिक्शन को मात देकर स्वर्ण पर कब्जा किया।

जीत के बाद सुधीर ने कहा, “पदक जीतना हमेशा अच्छा होता है और यदि वह स्वर्ण के रूप में हो तो बात ही अलग होती है।”
अभी मैंने दिल्ली के लिए पदक जीता है, लेकिन यदि सरकार ने सहायता कि तो मैं आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और कड़ी मेहनत करूंगा और देश के लिए भी स्वर्ण जीतूंगा।” 

वहीं इस जीत पर खुशी जताते हुए सुधीर के कोच हर्ष दहिया और दिल्ली किक बॉक्सिंग के उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि सुधीर किक बॉक्सिंग में अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय और नौ राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं।