खुदकुशी करने वाले किसान के परिजनों को मिली छह लाख की सहायता

0
574

खटीमा क्षेत्र के कंचनपुरी पचपेरा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को छह लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। खुदकुशी करने वाले किसान को विधायक ने स्वयं एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की थी, साथ ही सीएम राहत कोष से पांच लाख रुपये दिलाए जाने की बात कही थी।

विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम ने खुदकुशी करने वाले किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख व अपनी ओर से एक लाख रुपये का चेक पीडि़त परिवार को सौंपा। इस दौरान विधायक धामी ने किसान के बच्चों की शिक्षा व लड़कियों की शादी के लिए भी मदद का आश्वासन दिया।