रुद्रप्रयाग के डीएम की पाठशाला

0
1014

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देशों के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 28 जून तक जनपद के 7 एकल राजकीय प्राथमिक विद्यालय (गडोरा, गंधारी, कलना, कालीमठ, सतेराखाल, सुमाड़ी, कोटी, गढोला) में ग्रीष्म कालीन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

डीएम धिल्डियाल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमाड़ी के ग्रीष्म कालीन शिविर ‘‘उल्लास‘‘ का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होने बच्चों से विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछे तथा फल, सब्जी के चित्र बनाये। बच्चों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा भी की। डीएम ने देखा कि डाइट के मेन्टर द्वारा पावर प्वांइट के माध्यम से गणित, अंग्रेजी आदि विषयों पर छोटी-छोटी फिल्म के माध्यम से खेल विधि द्वारा विद्यार्थियो को अंग्र्रेजी वर्णमाला, विज्ञान का ज्ञान दिया जाता है। उन्होने संयोजक को कम्प्यूटर, पेंटिग आदि का भी ज्ञान देने को कहा।

be7102fa-131b-49c0-94c5-816a79da19de

शिविर में कक्षा 1 से 5 तक के विदयार्थियों को प्रात 7:30 बजे से 10:00 बजे तक डाइट के मेन्टर व स्थानीय स्वंय सेवक द्वारा खेल के माध्यम से पाठ्यक्रम की गतिविधियों बच्चों को सीखाई जा रही है। ग्रीष्म कालीन कैम्प में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को फूल व पत्ते दिखाकर रंगो की पहचान, फल, सब्जी के नाम आदि व कक्षा 3,4 व 5 को विभिन्न फल, सब्जी आदि के चित्र रंग सहित बनाना, समाचार पत्र, बाल प्रत्रिकाँए पढना, श्रुतलेख लिखाना आदि गतिविधियां सिखाई जा रही है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान गणेशी देवी, डाइट के प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह बिष्ट, विजय चमोला , स्वंय सेविका प्रेरणा बडोनी, ममता बडोनी, आगनबाडी कार्यकत्री सोनी देवी, पपीता देवी, स्वयं सेविका सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।