सुनील ग्रोवर का नया अंदाज- बिल्ला शराबी

0
690

पहले गुत्थी और फिर डाक्टर गुलाटी के गेटअप में कामयाबी पाने वाले कामेडी कलाकार सुनील ग्रोवर अब एक नए अंदाज में जनता के सामने आ रहे हैं। मंगलवार , 26 सितंबर को सुनील ग्रोवर इंटरनेट पर अपना नया वीडियो एलबम लांच करने जा रहे हैं, जिसमें वे बिल्ला शराबी के नए अंदाज में होंगे।

इस एलबम में सुनील ग्रोवर ने खुद गाना भी गाया है, जिसकी धुन संगीतकार अमित त्रिवेदी ने तैयार की है। एलबम का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद सुनील ग्रोवर की इस नई एलबम को लेकर उत्सुक्ता बढ़ रही है।

इस साल कपिल शर्मा के साथ विवादों में रहे सुनील ग्रोवर के अपने शो को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं है। अब तक माना जा रहा था कि अभिषेक कृष्णा के शो कामेडी टाकीज को सोनी चैनल बंद करके सुनील ग्रोवर का शो शुरु करेगा, लेकिन चैनल ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।