‘भूमि’ में सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग रिलीज

0
693

संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म ‘भूमि’ के लिए सनी लियोनी पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च कर दिया गया। ट्रिप ट्रिप… गाने पर सनी लियोनी की अदाएं फिल्म को ग्लैमरस बनाने के लिए मसालेदार तड़का लगाने का काम कर रही हैं।

इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है और सचिन-जिगर की जोड़ी ने इसे संगीतबद्ध किया है। सनी लियोनी ने इसी साल शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में भी ‘कुर्बानी’ फिल्म के गाने लैला मैं लैला… पर आइटम सॉन्ग किया था। अजय देवगन को लेकर बनी मिलन लुथरिया की एक सितम्बर को आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ में भी सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग है।

पहले कहा जा रहा था कि इस गाने में सनी के साथ संजय दत्त भी हैं, लेकिन शुक्रवार को रिलीज गाने में संजय दत्त नजर नहीं आए। फिल्म में विलेन का रोल कर रहे शरद केलकर जरूर इस गाने में नजर आ रहे हैं। हाल ही मे मुंबई मे हुए एक समारोह में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।

22 सितम्बर को रिलीज होने वाली ये फिल्म पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी है, जिसका निर्देशन ओमांग कुमार ने किया है। टी सीरीज और संदीप कुमार सिंह द्वारा मिलकर बनाई गई इस फिल्म में अदिति राव हैदरी ने संजय की बेटी का रोल किया है। इस फिल्म के साथ 22 सितम्बर को ही श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ भी रिलीज हो रही है, जो दाउद इब्राहिम की बहन की जिंदगी पर बनी है।