सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बहाल होंगे 100 बार

0
605

नगर निकाय क्षेत्रों में शराब की दुकानों और बार को राष्ट्रीय राजमार्ग के नियम से बाहर रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है। इसका सबसे बड़ा लाभ निकाय क्षेत्रों में बंद चल रहे बारों को मिलेगा और इससे राजस्व में भी इजाफा हो पाएगा।

नगर निकाय क्षेत्रों की बात करें तो आबकारी विभाग के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर करीब 100 बार बंद हो चुके हैं। दून में ही निकाय क्षेत्र में शास्त्रीनगर से लेकर हरिद्वार बाईपास रोड, आइएसबीटी व बल्लूपुर चौक के आसपास तक एक दर्जन से अधिक बार के खुलने की राह आसान हो गई है। इसी क्षेत्र में शराब की दुकानों के पांच स्थल भी बहाल हो जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह के मुताबिक बारों को निकाय क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद किए गए बारों को बहाल करने का आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर बंद की गई शराब की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि नए स्थान पर खुली दुकानों के संचालक चाहें तो आसपास के राजमार्गों पर अपनी दुकानें शिफ्ट कर सकते हैं।