ऊर्जा विभाग के रिटायर सुपरिटेंडेंट की सड़क हादसे में मौत

0
647

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत आईआईपी मोहकमपुर के गेट के पास एक एक्टिवा सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हरिद्वार की ओर जा रहे एक खाली ट्रक नंबर यूके 16 सीए 0651 ने एक एक्टिवा सवार यूके 07 एएफ 0481 को टक्कर मार दी। एक्टिवा पर सवार पर्वत सिंह नेगी, निवासी मकान नंबर 136, लक्ष्मी निवास बालावाला थाना रायपुर की मृत्यु हो गई।

वह करीब दो वर्ष पूर्व ऊर्जा विभाग से ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद से रिटायर हुए थे। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने पर पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी और तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।