इस दौर के सितारे अपने अपने तरीकों से खुद को समाज सेवा के साथ जोड़े रखने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक तरीका सुशांत सिंह राजपूत ने भी निकाला है। सुशांत ने सुशांत फार एजुकेशन नाम से एक बेवसाइट तैयार की है, जिसके तहत वे देश के अलग अलग इलाकों के स्कूली बच्चों के साथ सीधे तौर पर संवाद करेंगे।
ये भी जानकारी मिली है कि सुशांत ने अपने इस अभियान के तहत सलाहकारों की टीम तैयार की है, जो स्कूलों के प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के लिए कार्यक्रम तैयार करेगी और बच्चों का मार्गदर्शन भी करेगी। कहा जाता है कि इस बेवसाइट पर देश के सौ से ज्यादा स्कूलों की ओर से संपर्क किया गया है।
सुशांत की टीम इनमें से चुनिंदा स्कूलों को इस प्रोजेक्ट के लिए चुनेगी। कहा जाता है कि सुशांत के सलाहकारों की टीम ने दो स्कूलों का चयन कर लिया है, जहां सुशांत खुद जाएंगे। इन दिनों सुशांत उत्तरांचल में अपनी नई फिल्म केदारनाथ की शूटिंग कर रहे हैं। इस शूटिंग से निपटकर वे अक्तूबर के पहले सप्ताह में मुंबई लौट रहे हैं। इसके बाद वे इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।