चेन्नई की अदालत में पेश होंगी सुष्मिता सेन

0
581

एक विदेशी कार के आयात से जुड़े नियमों के उल्लंघन के मामले में पूर्व मिस यूनिवर्स और बालीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को आगामी 18 सितंबर को चेन्नई की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है।

सुष्मिता सेन को यह आदेश मद्रास हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है। आदेश में उनको निचली अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इसी दिन इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अनवेष्ण टीम की ओर से सुष्मिता सेन से जिरह की जाएगी। मद्रास हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद चेन्नई की मेट्रोपोलिटन अदालत से सुष्मिता की पेशी को लेकर जारी वारंट को रद्द कर दिया गया।

यह मामला सन 2006 में सुष्मिता सेन द्वारा एक विदेशी कार आयात करने को लेकर जुड़ा है। इस कार के लिए सुष्मिता सेन की ओर से निर्यात शुल्क के तौर पर 20 लाख 31 हजार की फीस भरी गई थी, लेकिन जांच में पाया गया कि इस महंगी विदेशी कार की कीमत से लेकर दूसरे कागजातों में अनियमितता पाई गई और आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच शुरू की। मद्रास हाईकोर्ट की ओर से प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सुष्मिता सेन की पेशी के दौरान उनकी सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं।