स्वच्छ गंगा टीम ने गंगा घाटों पर चलाया सफाई अभियान

0
666

स्वच्छ गंगा अभियान टीम ने कनखल दक्षेश्वर घाट हरिद्वार के जसवंत घाट पर सफाई अभियान चलाया। टीम ने गंगा घाटों पर फैली व्याप्त गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश फैलाया। स्वच्छ गंगा अभियान के अनिमेष कुमार ने कहा कि लगातार यह अभियान वर्षभर से विभिन्न गंगा घाटों पर चलाया जा रहा है। लगातार जन जागरुकता फैलाई जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों, तीर्थ पुरोहित समाज एवं मलीन बस्तियों, काॅलोनियों में रह रहे लोगों को भी गंगा प्रदूषण मुक्त करने की कार्यों से अवगत कराया जा रहा है। गंगा को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम निश्चित तौर पर सफलताओं की ओर बढ़ रही है।शिवम शास्त्री ने कहा कि स्वच्छ गंगा अभियान टीम का परिवार लगातार बढ़ रहा है।

स्कूल काॅलेजों सामाजिक संस्थाओं से भी गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अपील लगातार जारी है। अगले रविवार को वृहद स्तर पर विभिन्न गंगा घाटों के किनारों पर जन चेतना अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, स्लोगन आदि के माध्यम से जन चेतना फैलाई जाएगी। विशाल पंवार ने कहा कि स्वच्छ गंगा टीम प्रशंसनीय कार्य कर रही है। गंगा को अविरल स्वच्छ बनाने की यह मुहिम सफलताओं के नये आयाम रच रही है। हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों के लोग स्वयं ही स्वच्छ गंगा अभियान टीम से जुड़ रहे हैं।