‘स्वच्छ देहरादून’ ऐप सुधारेगा शहर की सूरत

0
627

शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए नगर निगम ने एक और कदम बढ़ाया। शनिवार को महापौर विनोद चमोली ने नगर निगम में स्वच्छ देहरादून ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से आने वाली शिकायतों का नगर निगम 48 घंटे के भीतर समाधान करेगा।

शनिवार को निगम सभागार में महापौर विनोद चमोली ने ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दूनवासी इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से सफाई संबंधित शिकायतें एवं कूड़े के फोटो सीधे नगर निगम को भेजे जा सकते हैं। यहां से उन्हें संबंधित सफाई निरीक्षक को फारवर्ड कर दिया जाएगा। सफाई निरीक्षक संबंधित स्थल की सफाई कराने के बाद स्थल की फोटो ऐप पर अपलोड करेगा। इसके बाद शिकायत का निस्तारण होना माना जाएगा।
नगर निगम जीपीएस के माध्यम से फोटो सफाई निरीक्षक तक पहुंचाएगा। यदि बारिश व खराब मौसम के कारण यदि नेटवर्क की समस्या होने के चलते कायत नहीं भेजी जा रही तो ऐप में टाइप करके शिकायत करने का भी विकल्प दिया गया है। इससे लोग टाइप करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वर्तमान में नगर निगम ने ऐप से सफाई निरीक्षकों को जोड़ा है, भविष्य में सभी सुपरवाइजरों को भी इससे जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
महापौर ने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर शिकायत का निस्तारण नहीं होता है तो सफाई निरीक्षकों के विरुद्ध खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने बताया कि वर्तमान में ऐप केवल एंड्रायड फोन में उपयोग किया जा सकता है। इसे बाद में आईओएस फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। साथ ही भविष्य में ऐप का उपयोग अतिक्रमण संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए भी किया जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त रवनीत चीमा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल, आईटी ऑफिसर मनीष पंत आदि मौजूद रहे।