स्वामी चिदानंद एवं साध्वी भगवती न्यूयार्क में सम्मानित

0
637

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज एवं जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती को अमेरिकन यहूदी कमेटी द्वारा न्यूयार्क में अन्तर्राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्धार्मिक एवं अंतर्समूह सम्बन्ध, अमेरिकन यहूदी कमेटी (एजेसी) के निदेशक रबाई नोम ई मारन्स के सानिध्य एवं संरक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अमेरिकन यहूदी कमेटी (एजेसी) के सदस्य ने अपनी भारत यात्रा के दौरान पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती की अगुवाई में इण्टरफेथ कार्यक्रमों एवं वाराणसी में सम्पन्न देवदिवाली पर्व की यादों को ताजा किया और इसे सुन्दर और यादगार स्मृति बताया।

रबाई नोम ई मारन्स ने पूज्य स्वामी एवं साध्वी द्वारा हिन्दू एवं यहूदी समुदाय के बीच सद्भावना एवं भाइचारे की भावना विकसित करने के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने जीवा द्वारा बच्चों के लिये किये जा रहे वाटर, सेनिटेशन एवं हाईजीन के कार्यों की एक रूपरेखा तैयार की।

सइस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि अन्तर्राधार्मिक सद्भावना भारतीय आध्यात्मिक परम्परा की बुनियाद है। हमारी परम्परा हमें सिखाती है कि हम न केवल अपनों को बल्कि सभी को सम्मान दें। वहीं साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि मैं अपनी यहूदी जड़ों एवं हिन्दू सांस्कृति में ऐसा बहुत कुछ है जो कि हम इन दोनों संस्कृतियों से सीख सकते है एवं सांस्कृतिक मूल्यों का आदान-प्रदान कर सकते है।

रबाई नोम ई मारन्स ने कहा कि पूज्य स्वामी एवं साध्वी भगवती सरस्वती को अपने ही घर में सम्मानित करते हुये हम सब गर्व का अनुभव कर रहे है।