स्वामी शिवानंद के शिष्य दयानंद की पिटाई

0
724

हरिद्वार। कुछ लागों ने मातृ सदन, हरिद्वार के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद के शिष्य की पिटाई कर दी। दरअसल, उनके शिष्य स्वामी दयानंद कनखल चौक पर चल रही रामलीला को बंद कराने आए थे। जिस पर लोग भड़क उठे और उन्हें पीट डाला।

कनखल चौक बाजार स्थित रामलीला स्थल पर रामलीला का आयोजन किया गया था। कनखल चौक बाजार में चल रही इस रामलीला के आयोजन को बंद कराने के लिए स्वामी शिवानंद के शिष्य स्वामी दयानंद वहां पहुंच गए। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण का आरोप लगाते हुए रामलीला बंद करने को कहा। जिससे गुस्साए लागों ने पुलिस की मौजूदगी में स्वामी दयानंद की पिटाई कर दी।

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्वामी दयानंद को लोगों से छुड़ाया। अपने साथ हुई इस घटना के बाद स्वामी दयानंद ने कनखल थाने में तीन पन्नों की तहरीर दी है।