विशाल भारद्वाज की नई फिल्म से जुड़ी टी-सीरीज

0
578

इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगून’ की असफलता के बाद विशाल भारद्वाज की नई फिल्म शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर खबर मिल रही है कि इस फिल्म के निर्माण में टी-सीरीज सहनिर्माता होगी। ‘रंगून’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था।

विशाल की नई फिल्म में उनके साथ पहली बार दीपिका पादुकोण काम करने जा रही हैं और दीपिका के साथ उनके जोड़ीदार इरफान होंगे। शुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ में ये जोड़ी साथ काम कर चुकी है। विशाल के साथ इरफान अतीत में ‘मकबूल’, ‘सात खून माफ’ और ‘हैदर’ फिल्मों में काम कर चुके हैं।

टी-सीरीज के अलावा खुद विशाल भारद्वाज और करीअर्ज एंटरटेनमेंट की भागेदारी होगी। विशाल की इस फिल्म की कहानी मुंबई के एक क्राइम रिपोर्टर हुसैन जैदी के नॉवेल पर है, जो सपना दीदी के नाम से आंतक फैलाने वाली महिला डॉन राहिमा खान के बारे में है। विशाल की इस फिल्म का निर्देशन उनके सहायक रहे हनी त्रेहन करेंगे। ये फिल्म अगले साल जनवरी में शुरू होगी और 2018 में ही अक्टूबर में इसे रिलीज किया जाएगा।