संजय दत्त की बायोपिक में तब्बू का मेहमान रोल

0
576

संजय दत्त की जिंदगी को लेकर बन रही राजकुमार हिरानी की बायोपिक फिल्म में एक और कलाकार की एंट्री की खबर मिली है। खबर के मुताबिक, तब्बू भी इस फिल्म मे एक मेहमान रोल में नजर आएंगी।

फिल्म में तब्बू खुद के रोल में नजर आएंगी और इस फिल्म में संजय का रोल निभा रहे रणबीर कपूर को ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के लिए बेस्ट हीरो का अवॉर्ड देंगी। 2004 में संजय दत्त को बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। तब्बू इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 4’ के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रही हैं, जहां फिल्म का अंतिम शेड्यूल चल रहा है। तब्बू पहली बार ‘गोलमाल’ की टीम के साथ काम कर रही हैं। संजय दत्त के साथ तब्बू ने सालों पहले फिल्म ‘सरहद पार’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी।

राजकुमार हिरानी इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां वे अपनी फिल्म का बड़ा शेड्यूल कर रहे हैं। इस शेड्यूल में रणबीर कपूर और सोनम कपूर हिस्सा ले रहे हैं। ये फिल्म पहले इस साल दिसम्बर मे रिलीज होनी थी, लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। तब्बू के अलावा अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में मेहमान रोल कर रही हैं। अनुष्का इस फिल्म में एक टीवी पत्रकार की भूमिका में बताई जाती हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘जग्गा जासूस’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद रणबीर कपूर के लिए इस फिल्म को बेहद अहम माना जा रहा है।