खाई में गिरी कार शिक्षक की मौत

0
1548

अल्मोड़ा- हल्द्वानी से मुनस्‍यारी की ओर जा रही आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी, जिससे उसमें सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शिक्षक का बेटा गम्भीर रुप से घायल है, बताया जा रहा है कि घटना धौलछीना के पहलेपल्लू बैंड के पास की है जहां खाई में गिरने से हादसा हुआ।

हद्वानी से मुन्स्यारी लौटते हुए धौलछीना के पहले पल्लू बैंड के पास एक आल्टो कार खाई में पलट गई। इसमें अध्यापक भुवनचंद्र की मौत हो गई, जबकि उनके 15 वर्षीय एकलौते बेटे लोकेश को गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर विवेक रॉय ने बताया कि लोकेश को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे कर बुलवा दिया गया है।