शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

0
601

शिक्षकों ने दो माह के रुके हुए वेतन का भुगतान अविलंब करने की मांग की है। चमोली जनपद के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की घाट शाखा ने एक बैठक कर सरकार से कहा कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है।

रविवार को घाट मुख्यालय पर आयोजित संगठन की बैठक में शिक्षकों ने कहा कि एक ओर तो सरकार शिक्षा में गुणवत्ता की बात कर रही है, दूसरी ओर शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक तनाव की स्थिति में हैं। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी। संगठन ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य चौपट होने पर भी नाराजगी जताई। कई विद्यालय एकल अध्यापक के भरोसे चल रहे हैं, जबकि कम से कम पांच अध्यापक प्रत्येक विद्यालय में होने अनिवार्य हैैं। सरकार की इस अव्यवस्था का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं। उन्होंने सभी जूनियर हाईस्कूलों में विषयवार शिक्षक तैनात करने की भी मांग की है।