शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

0
641

शिक्षक दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक जोशी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की स्मृति पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी। विधायक जोशी ने कहा कि हमारे देश में पहले संस्कृत को 12वीं तक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता था लेकिन आज कक्षा आठवीं से संस्कृत को पढ़ाया ही नहीं जाता| उसकी अनिवार्यता को खत्म करते हुए उसे वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से संस्कृत की उपेक्षा की जा रही है ठीक उसी प्रकार से संस्कृति भी विलुप्त हो रही है।

विधायक जोशी ने विद्यार्थीयों को उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सदैव शिक्षा व शिक्षकों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। विधायक जोशी ने कहा कि पूर्व में गुरुओं का आदर सर्वप्रथम किया जाता था। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एकलव्य ने अपना अंगूठा काटकर अपने गुरु दोणाचार्य को दे दिया था। वर्तमान में विद्यार्थी अपने गुरुओं के चरण स्पर्श तक नहीं करते।

विद्यालय प्रबंधन की तरफ से प्रधानाचार्य ने विधायक जोशी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने विधायक के समक्ष स्कूल की कुछ समस्याएं भी रखी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एसएस बिष्ट, भाजपा के युवा नेता सिकन्दर सिंह, सतेन्द्र नाथ, मोहन बहुगुणा, गोविन्द सिंह कठैत, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।