विज्ञान ड्रामा में भाग लेने के लिए टीम रवाना

0
966

(उत्तरकाशी)  विज्ञान ड्रामा टीम 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र प्रगति मैदान दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेगी। यह टीम सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
राजकीय इंटर कॉलेज कंवा एटहाली की नौ सदस्यीय टीम सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। ड्रामा प्रतियोगिता टीम में नीरज बिजल्वाण, संजय, दिवाकर, पूजा, रुची, दीक्षा, रिशिता आदि छात्र-छात्राएं दिल्ली में होने वाले राष्ट्री विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले सभी प्रतिभागी मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश आर्य से मिले। आर्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला विज्ञान समन्वयक दिवाकर पैन्यूली ने भी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा के लिए चयनित सभी प्रतिभागी भरत मंदिर इंटर कॉलेज हाल में ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए थे। शिक्षक जोशी ने बताया कि इस नाटक के लिए सेट पर कैनवास संजय शाह और उत्तम रावत ने तैयार किया। साथ ही संवेदना समूह के सदस्यों ने भी काफी सहयोग प्रदान किया।