उत्तराखंड की टीम का 27वें कयाकिंग और कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन

0
879

इंदौर में 7 से 13 तक चलने वाले 27वे कयाकिंग और कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप महिला और पुरुष दोनों वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने अपने नाम अब तक हर श्रेणी में गोल्ड,सिल्वर, और ब्रांज मेडल कर लिए है। उत्तराखंड की टीम यू.के.सी.आर.के के बैनर तले इस चैंपियनशिप में भाग ले रही है।

गोल्ड,सिल्वर और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

·       C1 उप जूनियर लड़कों 1000मी.गोल्ड रेडियेन्ट सिंह,

·       C2 उप जूनियर लड़कों 1000मी.गोल्ड एन रॉबसन सिंह व उज्ज्वल सिंह,

·       K2 उप जूनियर ब्वॉय 1000मी.गोल्ड वाई रमादा सिंह व सबमिट दाना के।

·       K4 उप जूनियर लड़कों 1000मीगोल्ड मनदीप, सौरभ, अंकित कुमार और वाई रमादा सिंह।

·       C1 जूनियर पुरुष 1000मी – गोल्ड – मनोज

·       C2 जूनियर पुरुष 1000मी – रजत – बादल कुमार एंड देवराज कुमार।

·       C4 जूनियर पुरुष 1000मी – सिलमवर -मनोज, आर। दिनेश सिंह, बादल कुमार, गु। दीप्तिमान सिंह।

·       K2 जूनियर पुरुष 1000मीकांस्य – नितिन कुमार व शीनू कुमार।

·       K4 जूनियर पुरुष 1000मीरजत – नितिन कुमार, दाना, शीनू कुमार,सबमिट दाना व सोनू कुमार।

·       C1 पुरुषों 1000मी – कांस्य – आर.दिनेश सिंह।

·       C4 1000मी पुरुष सिल्वर – मनोज व आरके.दिनेश सिंह, बादल कुमार एंड चीता कुमार

·       C1 महिला श्रेणी में शिवानी कुमारी- रजत पदक

आने वाले तीन दिन में अभी और भी मुकाबले बाकी है और यू.के.सी.आर.के को अपने खिलाड़ियों से और मेडल्स की उम्मीद है।यह मुकाबला 13 जनवरी तक चलने वाला है जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ेगें।